जलभराव के बाद निगम आयुक्त ने बैठक लेकर लगाई अधिकारियों की क्लास
निगम


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। शहर में बुधवार को तेज बरसात के बाद जलभराव से बिगड़े हालातों के बाद ग्रेटर निगम आयुक्त खुद सड़कों पर उतर आए और जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। इसके बाद आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने भारी बारिश के बीच शहर की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निगम मुख्यालय में 3 घंटे तक मैराथन बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। शहर के बिगड़े हालातों को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने निगम के सभी संसाधनों को दुरूस्त रखने एवं हर परिस्थिति से निपटने के लिए सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्मिकों को हर समय एक्टिव मोड पर रहने तथा 24 घंटे फोन चालू रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सीएसआई, गैराज शाखा, इंजीनियरिंग विंग सभी संसाधनों के साथ भारी बारिश से पैदा होने वाली परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहें। वर्तमान परिस्थितियों में जो कार्मिक गंभीर कारणों से एपीओ नहीं किए गए हैं, ऐसे कार्मिकों को फिल्ड में लगाया जाए।

जर्जर भवनों की पहचान करें, लोगों को रखें दूर

उन्होंने सभी उपायुक्तों को उनके क्षेत्र में स्थित सभी जर्जर भवनों को चिन्हित कर वहां चेतावनी बोर्ड लगवाने और आमजन को उन भवनों से दूर रखने की व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने कहा है कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें कि वे अपने आस-पास के जर्जर भवनों की सूचना निगम को दें। बरसात के दौरान जहाँ-जहाँ पानी जमा हो सकता है और मच्छर पैदा हो सकते हैं। उन स्थानों की नियमित सफाई होनी चाहिए। बरसात के बाद होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरों के लार्वा पर नियंत्रण एवं नष्ट की कार्यवाही के लिए फोगिंग व अन्य उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पौधों की हो नियमित देखभाल

निगम द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अब तक लगाए गए 1 लाख 90 हजार पौधों एवं शेष लगाए जाने वाले 10 हजार पौधों सहित सभी पौधों की जियो टैगिंग करवाकर उनकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने के आयुक्त ने निर्देश दिए। ताकि इस अभियान के उद्देश्य को साकार किया जा सके। आयुक्त ने लंबित विधानसभा प्रश्नों के जवाब समय पर तैयार करने, संपर्क पोर्टल दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण करने एवं ई-फाइलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यूडी टैक्स की वसूली के लिए नियमित कैंप लगाने, फायर एनओसी व ट्रेड लाइसेंस सहित विभिन्न प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान निगम के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश