Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा/जांजगीर-चांपा 30 जुलाई (हि.स.)। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र चांपा द्वारा राईजिंग एण्ड एक्सीलेटरिंग एमएसएमई परफार्मेस के अंतर्गत चांपा के होटल रंगमहल में उद्योग एवं बैकर्स कनेक्ट कार्यक्रम का आज बुधवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग संघ के पदाधिकारी, चैम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, जिले अंतर्गत स्थापित बैंक के अधिकारीगण, उद्योगपति, चार्टड एकाउन्टेंट, नव उद्यमी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, महाप्रबंधक जेवियर टोप्पों, प्रबंधक विजय कारे उपस्थित थे।
महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों, महिला उद्यमियों को पीएमएफएमई, पीएमईजीपी एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में बैकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण सुविधाओं और सीजीटीएमएसई के लाभों, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, औद्योगिक नीति 2024-30 के अंतर्गत उद्योगों को दिये जाने वाले अनुदान सहायता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही नवउद्यमियों को योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापना करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों ने अपनी व्यापार से जुड़ी समास्याओं को साझा किया। जिन पर बैंक अधिकारियों द्वारा समाधान और मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कार्यक्रम में पीएमएफएमई प्रकरण पर स्वीकृति प्रदान की गयी। इस दौरान प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी