राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम
राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में हुआ दीक्षारम्भ कार्यक्रम


पौड़ी गढ़वाल, 30 जुलाई (हि.स.)। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में बुधवार को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 41 नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

बुधवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डा. विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में अनुशासन एवं ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण कर के ही हम अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। कार्यक्रम सयोजक डा. दिनेश रावत ने प्रवेश प्रक्रिया के नियमों और संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सो की जानकारी दी।

बताया कि महाविद्यालय में बीबीए, बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, फूड टेक्नोलॉजी, नॉन कन्वेंशनल एनर्जी, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स कोर्स संचालित किए जा रहे है। डॉ. प्रकाश फोंदणी ने बॉटनी डिपार्टमेंट का परिचय देते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन्होंने स्कॉलरशिप, निर्वाचन, स्वीप कार्यक्रम, वार्षिक पत्रिका एवं मीडिया की भूमिका विषय पर भी विचार व्यक्त किए। प्राचार्य ने कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

मुख्य अतिथि एवं पीटीए अध्यक्ष डा. राम प्रसाद पंत ने महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि बहुत कम शुल्क में इस तरह के रोजगारपरक कोर्सों में हमारे छात्र- छात्राओं को प्रवेश मिलना पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। इस मौके पर पीटीए की उपाध्यक्ष आशा देवी, पीटीए सयोजक एवं सचिव डा. कुमार गौरव जैन, डा. कल्पना रावत, डा. पुनीत चंद्र वर्मा, डा. खिलाप सिंह, डा. सतवीर, डा. उर्वशी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह