Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। राजनैतिक बहस के दौरान विवादों के घेरे में आई भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने बुधवार को कहा कि वे पिछले कई माह से निर्वासतों का जीवन जी रही हूंं। जिस देश में महिलाओं को देवी मना जाता है उसी में उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है l
गौरतलब है कि नूपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी की एक तेज तर्रार प्रवक्ता थी। एक टीवी चैनल पर राजनैतिक बहस के दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों को लेकर उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं। स्थिति ये हो गई कि भाजपा को भी उनके विरुद्ध कार्रवाही को बाध्य होना पड़ा। वह बुधवार को फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची थीं। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि ये इस देश का दुर्भाग्य ही है कि एक समाजसेवी सक्रिय महिला को पुलिस की अभिरक्षा में रहने को बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मेरी आजादी को पूर्ण रूप से बंधक बना दिया गया है। मैं आज स्वेक्षा से कोई भी निर्णय लेने की स्थिति में नहीं हूं। जिस देश में महिलाओं को देवी माना जाता है उसी में उनके मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। राजनीति में आने संबंधी प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं, समय आने पर उचित निर्णय लिया जायेगा। वैसे भी जो अभी कुछ लोगों की धमकी के कारण प्रताड़ना का जीवन जी रही हूं ताे राजनीति में आने की कैसे सोच सकती हूं। उन्होंने कहा कि वह निजी कार्यक्रमों में भी भय के वातावरण में भाग लेती हैं तो कैसे अपने बारे में कुछ अच्छा सोच सकती हूँ या निर्णय ले सकती हूँ। अतः अभी ये सब भविष्य के गर्भ में है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़