Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर,30 जुलाई (हि. स.)। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस मंशा को साकार कर रही है, जिसके अंतर्गत प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं आमजन को उपलब्ध कराई जानी हैं। स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में संतोषजनक प्रगति हो रही है और विभाग लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यह बातें बुधवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व सीडीओ दीक्षा जैन ने कांशीराम स्मारक चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आइपीएचएल) का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए कही।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह लैब जनपदवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब 108 प्रकार की अत्याधुनिक जांचें एक ही स्थान पर, न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध होंगी, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। विशेष रूप से गरीब एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका अधिक लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा जो अब लोगों को प्राइवेट क्लीनिक से निर्भरता कम होगी। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब अब कानपुर ही नहीं, बल्कि पूरे मंडल के नागरिकों के लिए सस्ती, सुलभ और गुणवत्ता-युक्त स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहचान बनेगी।
आइपीएचएल लैब की प्रमुख विशेषताएं
• कम रक्त सैंपल से अधिकतम जांच
• 24x7 संचालन लैब से रिपोर्ट 2-3 घंटे में भी उपलब्ध होगी
• पी एच सी/सीएचसी तक रिपोर्टें तत्काल भेजी जा सकेगी जिससे सटीक निदान व त्वरित चिकित्सा हस्तक्षेप संभव होगा। इस लैब से
सस्ती, सुलभ और भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक रूपये के ओपीडी पर्ची से शुरुआत होगी 108 प्रकार की जांचे जो बाहर प्राइवेट में 25 हज़ार रूपये तक की होती है वो अब न्यूनतम शुल्क पर आसानी से आन लाइन उपलब्ध होगी।
पैथोलॉजी विभाग में यह जांचे उपलब्ध
हैमटोलॉजिकल पैरामीटर्स ,एच बी,बायोकेमिस्ट्री पैरामीटर्स, रेड ब्लड सेल्स (आरबीसी),वाइट ब्लड सेल्स (डब्लूबीसी), डीएलसी,प्लेटलेट्स,ईएसएच,सीबीस,मलेरिया, एच बी ए 1सी, एच बी ए 2, ब्लड ग्रुप,स्पेशल पैरामीटर्स (रैपिड),डी - डाइमर,सी के - एमबी,ट्रॉपी,पीसीटी,पी टी -आईएनआर,सेरोलॉजी पैरामीटर्स,वाइडल,शुगर फास्टिंग (एफ बी एस),शुगर पीपी,रैंडम शुगर (आर बी एस),अलटालानाइन ट्रांसमिनेसे,आसपरटेट ट्रांसमिनेसे,मालिने फोसफटासे, टोटल प्रोटीन,डायरेक्ट बिलिरूबीन,इंडायरेक्ट बिलिरूबीन,टोटल बिलिरूबीन,ग्लोबलिन,ए:जी रेश्यो,क्रिएटिनाइन,यूरिया,यूरिक एसिड,एलक्टरों लाइट,कॉलेस्ट्राल,ट्रिग्लीसेरीडेस,एचडीएल,सीआरपी,क्लिनिकल पैरामीटर्स,यूरिन एएलबी,शुगर आदि की जांचे उपलब्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद