आईसीएआई जीपीटी सीए को तकनीक को समझने में है सहायता : सुमित
आईसीएआई की कार्यशाला में मौजूद लोग


रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रांची शाखा की ओर से ऑडिट और टेक्नोलॉजी, कैसे आईसीएआई जीपीटी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को आगे बढ़ने में कर रहा है मदद विषय पर कमिटी फॉर एआई ऑन आईसीएआई के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन सीएमपीडीआई के कोयल हॉल में बुधवार को आयोजित किया गया।

यह संगोष्ठी विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और सीए छात्रों के लिए आयोजित की गई थी।

इस अवसर पर कोलकाता से पहुंचे सीए सुमित बिहानी ने विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और प्रतिभागियों को आईसीएआई जीपीटी के उपयोग पर हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग दी। उन्होंने बताया आज के डिजिटल युग में ऑडिट और लेखांकन के क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग जैसी तकनीकों की भूमिका निरंतर बढ़ती जा रही है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने इस दिशा में एक नई पहल करते हुए आईसीएआई जीपीटी टूल की शुरुआत की है, जो विशेष रूप से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) की पेशेवर ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

माइक्रोसॉफ़ट के सहयोग से विकसित किया गया

उन्होंने बताया कि आईसीएआई जीपीटी एक एआई आधारित जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर (जीपीटी) टूल है, जो सीए को तकनीकी, नियामकीय और अनुपालन संबंधी जटिलताओं को समझने और हल करने में सहायता करता है। यह टूल आईसीएआई और माइक्रोसॉफ़ट के सहयोग से विकसित किया गया है और इसमें विशेष रूप से आईसीएआई की कोर जानकारी, ऑडिट, जीएसटी, आयकर, लेखा मानक, कंपनी कानून से जुड़ी जानकारी को समाहित किया गया है।

संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में सीए अभिषेक केडिया ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया और तकनीकी प्रगति के इस युग में सीए पेशेवरों द्वारा तकनीक को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि यह सेमिनार सभी प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई।

कार्यक्रम का संचालन सीए हरेंद्र भारती ने किया। सेमिनार को सफल बनाने में आईसीएआई, रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार, सीपीई कमिटी के सदस्य सीए गौरव मुंजाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ऋषि बरुवा, सचिव अक्षत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak