परकोटे में जर्जर भवनों का भौतिक सत्यापन शुरू
परकोटे में जर्जर भवनों का भौतिक सत्यापन शुरू


परकोटे में जर्जर भवनों का भौतिक सत्यापन शुरू


जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। हेरिटेज नगर निगम जयपुर द्वारा परकोटे क्षेत्र में जर्जर भवनों की पहचान और सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर निगम अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

विशेष रूप से किशनपोल जोन में निरीक्षण का सिलसिला लगातार जारी है। निरीक्षण दल में अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा, उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, उपायुक्त दिलीप भंभानी एवं अधिशाषी अभियंता लक्ष्मी नारायण मीणा जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो बारिश के दौरान भी निरीक्षण कर रहे हैं।

निगम द्वारा स्थानीय रहवासियों को आगाह किया जा रहा है कि यदि जर्जर भवनों की मरम्मत का कार्य 24 घंटे में प्रारंभ नहीं किया गया, तो निगम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

भवन मालिकों को सख्त चेतावनी दी जा रही है और कहा गया है कि वे समय रहते मरम्मत कार्य शुरू करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ही निगम आयुक्त द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो प्रतिदिन की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश