अलवर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, अरावली की पहाड़ियों पर छाई हरियाली
Alwar


अलवर, 30 जुलाई (हि.स.)। अलवर जिले में बुधवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। मानसून की इस ताजा बारिश से जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर मौसम सुहावना हो गया है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश का असर रोजमर्रा के कार्यों पर भी हो रहा हैं। जिसका सीधा असर बाजार में भी देखा जा सकता हैं बाजार बारिश के कारण सुने हुए पड़े हैं।

मौसम विभाग ने अलवर सहित आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं के चलते जिले में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है।

अरावली पर्वतमाला पर भी इस बारिश का असर साफ नजर आ रहा है।पहाड़ियों पर घने बादल छाए हुए हैं और चारों तरफ हरियाली बिखर गई है। प्रकृति ने मानो हरी चादर ओढ़ ली हो। पर्यटक स्थलों पर भी बारिश के बीच घूमने वालों की आवाजाही बढ़ गई है। नीलकंठ महादेव, सरिस्का और सिलिसेढ़ जैसे पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और भी निखर उठी है।

लंबे समय बाद आई इस झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। खरीफ फसलों के लिए यह बारिश संजीवनी साबित हो रही है। खेतों में पानी भरने से फसलों की बुवाई और वृद्धि को गति मिलेगी।

फिलहाल अलवर जिले में मानसून सक्रिय है और लोगों को आज और आने वाले दिनों में और अच्छी बारिश की उम्मीद है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की हैं ताकि हादसों को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार