घर में फंदे से लटकटा मिला महिला का शव
घर में फंदे से लटकटा मिला महिला का शव


बेतिया, 30 जुलाई (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला स्थित नौतन थाना क्षेत्र के उत्तर तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर 3 में एक महिला का शव घर में फंदे से लटकटा हुआ मिला है।

मृतक महिला की पहचान रोहित शर्मा की तीस वर्षीय पत्नी पुजा देवी बताई गई।परिजनों ने ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया है।

मृतका की बहन बिंदु देवी ने बताया कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या उसके ससुर शिवनाथ शर्मा,पति रोहित शर्मा सास व ननद ने किया है।दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे। पूजा के पिता श्रीकांत ठाकुर ने दूरभाष पर बताया कि अपने औकात के मुताबिक 2018 में उसकी अपनी पुत्री दान दहेज देकर पुजा देवी की शादी रोहित शर्मा से हुई थी।

पूजा नहीं कर दो पुत्री का जन्म दिया इधर मंगलवार की रात्रि दहेज को लेकर गला दबाकर हत्या उक्त आरोपियों द्वारा कर दिया गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया है। परिजनों के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक