पीबीएल, इको क्लब और इंस्पायर अवार्ड मानक को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
अररिया फोटो:कार्यशाला उपरांत ग्रुप फोटो


अररिया 30 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज के ली एकेडमी हाई स्कूल के स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग, इको क्लब और इंस्पायर अवार्ड मानक के संबंध में मिडिल और हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों और विज्ञान-गणित शिक्षकों की एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला का उद्देश्य एचएम और शिक्षकों को इन पहलों के बारे में जानकारी देना और उन्हें प्रभावी ढंग से भाग लेने के लिए प्रशिक्षित करना था।

जिला तकनीकी टीम के राजेश ठाकुर,राकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण के सिद्धांतों व विधियों से परिचित कराने के लिए आयोजित की गई है।इसमें शिक्षक वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए छात्रों को व्यवहारिक वैज्ञानिक सोच के माध्यम से कैसे संलग्न कर सकते हैं, यह सीखेंगे। उन्होंने दीक्षा पोर्टल पर प्रोजेक्ट को अपलोड करने के विभिन्न स्टेपों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि इससे बच्चों को करके सीखने में मदद मिलेगा।

कार्यशाला में इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के तहत क्लास 6 से 12 तक के बच्चों को इस योजना और इसके लाभों के बारे में एचएम व विज्ञान शिक्षकों को जानकारी दी गई। इस योजना के तहत अपने नवीन विचारों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के तरीके भी बताए गए। इको क्लब फ़ॉर मिशन लाइफ के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का भी विस्तृत विवरण दिया।

मौके पर तकनीकी टीम के देवेंद्र कुमार, मास्टर ट्रैनर अभिषेक रंजन, रंजेश कुमार, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि कर्मवीर कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर