Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इम्फाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में उग्रवादी संगठनों और आपराधिक गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने इम्फाल पूर्व और पश्चिम जिलों में बीते 24 घंटे में अलग-अलग अभियानों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रतिबंधित संगठन के कैडर और एक स्थानीय गिरोह का सदस्य भी शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि इम्फाल ईस्ट के हेनगांग थाने के तहत कैरांग उमंग मयाई लाईकाई इलाके से सुरक्षा बलों ने मो. समीर खान उर्फ इनाओ (45) को गिरफ्तार किया। वह 'निंगोलमाचा' नामक आपराधिक गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल (बिना मैगजीन), एक नौ एमएम मैगजीन, एक .32 बोर कारतूस, दो नौ मिमी के कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
इसी दिन एक अन्य अभियान में थियाम बोयनाओ सिंह (47) को इम्फाल ईस्ट के महाबली नदी किनारे हाओकिप वेंग से गिरफ्तार किया गया। वह प्रतिबंधित संगठन कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) का सक्रिय कैडर है। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक आधार कार्ड मिला।
वहीं, सुरक्षा बलों ने इम्फाल ईस्ट और वेस्ट में समन्वित तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया, जिसमें केसीपी (मिलिट्री एंड फॉरेन लिआज़न) गुट के दो सक्रिय कैडरों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए कैडरों की पहचान खैदम नोंगपोकनगांबा सिंह, निवासी लामलै मयाई लाईकाई, इम्फाल ईस्ट के रूप में हुई है। उसे लामलै थाने के तहत नोंगदा अवांग लाईकाई से पकड़ा गया। वह 10 जुलाई की रात नेपेट पाली गांव में हुई फायरिंग और संगठन के लिए हथियारों की ढुलाई में शामिल बताया जा रहा है।
वहीं, थौनाओजम अशोककुमार सिंह, निवासी लैफ्राकपम ममांग लाईकाई, थौबल जिला को भी पकड़ा गया। उसे नोंगपोकनगांबा के बयान के आधार पर इम्फाल वेस्ट के सिंजामी थाने के तहत लांगथबल कुंजा इलाके से गिरफ्तार किया गया।
इन दोनों के पास से एक नौ मिमी पिस्तौल मैगजीन सहित, दो मोबाइल फोन, 510 रुपये नकद और एक आधार कार्ड बरामद हुआ।
राज्य में सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवाद और वसूली नेटवर्क के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। प्रशासन ने दोहराया कि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की खुफिया-आधारित कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश