फरीदाबाद में डेंगू के पांच मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
फरीदाबाद में डेंगू के पांच मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क


फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वार डेंगू के पांच और मलेरिया के सात मामलों की पुष्टि की गई है। सीएमओ डा. जयंत आहूजा ने अस्पताल में बुखार के आने वाले मरीजों के रक्त जांच के लिए नमूने लेने के आदेश जारी किए है। गौरतलब है कि फरीदाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते डेंगू और मलेरिया के नए मामले सामने निकलकर आए है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। बारिश के पानी में पनप से लार्वा से और भी नए मामलों के आने की संभावना जताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने की माने तो अभी तक 500 से ज्यादा बुखार के मरीजों के रक्त के सैंपल लेकर जांच किए गए है। जिनमें से डेंगू के पांच मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, मलेरिया के सात मामले आए हैं। सभी मामले शहरी क्षेत्र में से निकलकर सामने आए है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आपने आस-पास पानी ना जमा होने की सलाह दी है। डा. आहूजा ने बताया कि डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए बारिश के पानी को घरों के सामने , कार्यालयों व घरों में रखे गमले, टंकियों और कूलरों में एकत्रित ना होने दे। टंकियों और कूलरों का पानी बदलते रहें। घरों के आसपास जमा वर्षा के पानी में सरसों के तेल की कुछ बूंद डाल दें, इससे लारवा को पनपने का मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी लैब में डेंगू की जांच नि:शुल्क होती है। अगर कोई निजी लैब में टेस्ट कराना चाहता है तो सरकार की ओर से 600 रुपये शुल्क तय किया गया है। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डा. जयंत आहूजा ने बताया कि डेंगू व मलेरिया के मामले को लेकर उन्होंने बुखार के मरीजों के रक्त की जांच के आदेश दिए है। पानी में पनप रहे लार्वा से आने वाले दिनों में इन दोनों बीमारियों के बढऩे की आशंका है प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू संदिग्ध मामले आ रहे हैं। जिन घरों में लार्वा मिल रहा है उनको नोटिस दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर