ईएम बाईपास के पास प्लास्टिक गोदाम में आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर खाक
ईएम बाईपास के पास प्लास्टिक गोदाम में आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर खाक


कोलकाता, 30 जुलाई (हि. स.)। महानगर कोलकाता के ईएम बाईपास के पास स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में बुधवार दोपहर करीब दो बजे आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। देखते ही देखते पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया।

घटना की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग तेजी से फैल गई। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

 

Page Not Found