Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 30 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह यूनियन बैंक की एक शाखा में आग लग गयी, जिसओ कुछ समय के लिए वहां अफरा तफरी मच गयी। घटना एनएच-31 के किनारे स्थित सविता सिनेमा हॉल के पास की है।
बैंक के कर्मचारी ने बताया कि घटना बिजली मीटर और कनेक्शन के पास शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैंक परिसर में लगे बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे मीटर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान करीब पांच बार तेज आवाजें सुनाई दीं और उसके बाद घना काला धुआं उठने लगा। जैसे ही ब्लास्ट हुआ बैंक में मौजूद कर्मचारी और ग्राहक घबरा गए और बाहर की ओर दौड़ पड़े। स्थिति को नियंत्रित में करने के लिए बैंक कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए कार्बन डाइऑक्साइड पाउडर का छिड़काव किया और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन आग से बैंक में हुए नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं हो पाया है। पुलिस और बैंक प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी