हिसार : त्यौहार हमारी पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहर : डॉ. वंदना बिश्नोई
महिला छात्रावास में तीज उत्सव पर विजेताओं को सम्मानित करती मुख्यातिथि डॉ.वंदना बिश्नोई।


महिला छात्रावास में तीज के उपलक्ष्य पर हुआ भव्य आयोजनहिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने कहा है कि त्यौहार हमारी पारंपरिक एवं सांस्कृतिक धरोहर हैं। ये हमें ऊर्जा और उल्लास से भरते हैं और सकारात्मक वातावरण उत्पन्न करते हैं। डॉ. वंदना बिश्नोई बुधवार काे विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास प्रशासन और लेडीज क्लब की ओर से तीज के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम संबोधित कर रही थीं। अध्यक्षता महिला चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने की। डॉ. वंदना बिश्नोई ने कहा कि सावन का महीना प्रकृति बहुआयामी रंगों का महीना है। हर ओर हरियाली और सुहावने वातारण में तीज जैसे त्यौहार का उल्लास समूचे वातावरण को आनंदमय बनाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण और आपसी मेलमिलाप के साथ मनाना चाहिए तथा नई पीढ़ी को भी त्यौहारों की महान सांस्कृतिक धरोहरों से अवगत करवाना चाहिए।प्रो. सुजाता सांघी ने अपने स्वागत संबोधन में तीज के त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह त्यौहार महिलाओं के सम्मान को रेखांकित करता है। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तथा उद्देश्यों को लेकर भी अपने विचार सांझा किए।तीज के उपलक्ष्य पर मुख्यातिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने महिला छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया। सभी महिलाओं ने झूले झूलने का आनंद लिया तथा पतंगबाजी भी की गई। इस अवसर पर लेडिज क्लब की सदस्यों तथा छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। छात्राओं के लिए मेहंदी रचाओ, मटकी सजाओ और रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। लेडीज क्लब की सदस्यों के लिए आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता की विजेता डॉ. संतोष भुक्कल रही। विजेताओं को मुख्यातिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रावासों की सभी छात्राएं, विश्वविद्यालय लेडीज क्लब की सदस्याएं और छात्रावास स्टाफ उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर