Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर बुधवार को एफडीए विभाग की टीम ने थाना पचोखरा पुलिस बल के सहयोग से नगला खरगा, टूण्डला तहसील में अजय सिंह, विजय सिंह पुत्र राजवीर सिंह के घर पर छापा मार कार्यवाही की है। इस दौरान टीम ने मौके से सात सैंपल लेते हुए 100 लीटर नकली दूध एवं केमिकलों को जब्त कर विनष्टीकरण की कार्यवाही है।
सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डे ने बताया कि टीम ने छापेमार कार्यवाही की तो मौके पर अजय सिंह, विजय सिंह अपने घर में रिफाइन्ड, डिटर्जेन्ट, वैक्स एवं कुछ अज्ञात केमिकलों से नकली दूध बनाते पाये गये। टीम के पहुँचने अजय पडोस की छत से भागने में सफल हो गया तथा विजय सिंह मौके पर पकडा गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद तैयार दूध, दूध बनाने में प्रयुक्त अज्ञात केमिकलों के कुल 07 सैम्पल संग्रहित किये। कार्यवाही के दौरान मौके पर भीड का लाभ उठाकर विजय सिंह भी मौके से फरार होने में सफल हो गया। टीम द्वारा सेम्पल कार्यवाही के बाद मौके पर 100 लीटर नकली दूध एवं अज्ञात केमिकलों पर जब्ती एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी। नकली दूध बना रहे अभियुक्तगण अजय एवं विजय के विरुद्ध सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु तहरीर दे दी गयी है।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डे के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद वर्मा, राहुल शर्मा, जितेन्द्र कुमार व थाना पचोखरा पुलिस बल मौजूद रहे।
सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय ने बताया कि यदि किसी खाद्य पदार्थ में हानिकारक पदार्थ की पुष्टि होती है तो एफ.एस.एस. एक्ट की धारा 59 (3) के अन्तर्गत आजीवन कारावास का प्रावधान है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़