Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 30 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं 12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा (पूरक परीक्षा) आठ जुलाई से 22 जुलाई के मध्य संपन्न हुई। द्वितीय मुक्त परीक्षा के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं का इन दिनों कड़ी सुरक्षा के बीच मूल्यांकन किया जा रहा है। यह मूल्यांकन कार्य दो अगस्त तक जारी रहेगा।
द्वितीय मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 जुलाई से प्रारंभ हुआ। यह मूल्यांकन कार्य दो अगस्त तक जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार कक्षा दसवीं और 12वीं की कुल 11 हजार उत्तर पुस्तिकाएं शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंची है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में 100 मूल्यांकनकर्ता संलग्न है। इन्हें कम से कम 25 और अधिकतम 40 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है।
केंद्राध्यक्ष बी मैथ्यू ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच द्वितीय मुक्त परीक्षा का मूल्यांकन किया जा रहा है। केंद्र में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है। इसी तरह अन्य सुरक्षा के उपाय किए गए हैं, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तक पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा