Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। तेज बारिश के बाद जलभराव को लेकर बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण एक्शन मोड़ में आ गया। जेडीए के अधिशाषी अभियंता से लेकर अन्य अधिकारी फील्ड में उतर गए। प्रत्येक जोन स्तर पर अभियंताओं की टीमों पंपों से पानी निकालने और नालों पर जमे कचरे को हटाने में जुटी रही हैं। बारिश के बाद बिगड़े हालातों पर जेडीसी और निदेशक अभियांत्रिकी नजर बनाए रखे हुए थे।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि शहर में निरंतर हो रही भारी बारिश से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को ध्यान में रखकर बुधवार को जेडीए के समस्त अभियंताओं को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए। अभियंताओं ने तत्परता दिखाकर अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर जल निकासी के त्वरित इंतजाम किए गए। जलभराव वाले स्थानों से पंपों से पानी निकालने और सड़क का कचरा जो बॉक्स ड्रेन की ग्रेटिंग को रोक रहा है, उस कचरे को बारिश के दौरान ही हटाने का काम किया गया। शहर में जगह—जगह ट्रैक्टर ट्रॉली में डब्ल्यूएमएम, मोर्रम, मिट्टी के कट्टों से खड्डों को भरा जा रहा है।
शहर में 30 से ज्यादा स्थानों पर पंप लगवाकर तुरंत प्रभाव से जल निकासी करवाई गई। जिसके अंतर्गत कालवाड रोड, गांधी पथ वेस्ट, गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती, मीनावाला सिरसी रोड, रामपुरा रोड कल्याण नगर, सचिवालय विहार, शांति विहार, बृज विहार, वीआईटी रोड, मदरामपुरा कच्ची बस्ती, कालवाड रोड, निवारू रोड, आनंद लोक अंडरपास, तेजाजी मंदिर, बढारना सब्जी मंडी, वाटिका रोड, करणी पैलेस रोड, चित्रकूट पीआरएन पर जल निकासी करवाई गई। अधिकांश अंडरपासों पर इस मानसून में जल भराव का सामना नहीं करना पड़ा। कुछ स्थानों पर समस्या उत्पन्न हुई, उन्हें तुरंत जल भराव से मुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त पानीपेच, कल्याण नगर अंडरपास, अर्जुन नगर अंडरपास, गोपालपुरा बाइपास, होटल पलक पैराडाइज, दादी का फाटक अंडरपास, बेनाड रोड, खिरणी फाटक, ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास से घाट की गुणी, बालाजी मोड से इंदिरा गांधी नगर के बीच जगतपुरा आरओबी के नीचे इत्यादि से कचरा हटाकर बुधवार सुबह तुरंत प्रभाव से जल निकासी सुनिश्चित की गई। नगर निगम कार्यालय, टोंक रोड पर पंप का उपयोग करके सड़क और नाली के खुले स्थानों से घास एवं कचरा, मलबा और अपशिष्ट पदार्थ को हटाया जाकर जल निकासी करवाई गई।
उल्लेखनीय है कि जेडीए के सभी अभियंता विभिन्न क्षेत्रों में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के लिए मौके पर जाकर नियमित रूप से युद्ध स्तर पर वर्षा जनित समस्याओं के निराकरण का कार्य कर रहे हैं, जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था एवं वर्षा जनित समस्याओं में सुधार हो रहा है। बाढ़ नियत्रंण केंद्रों पर बुधवार तक कुल 1138 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1133 शिकायतों का निवारण किया का चुका है। बुधवार तक 97750 मिट्टी के कट्टे और 269 स्थलों मंड पम्प भेजे जा चुके है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश