Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो तमिल फिल्मों में अभिनेता, हास्य कलाकार, गायक और निर्माता के रूप में पहचाना जाता है। पकड़े गए आरोपित डॉ. एस. श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार को 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले कई वर्षों से अदालत की कार्यवाही से फरार था और भगोड़ा घोषित किया जा चुका था।
आर्थिक अपराध शाखा के डीसीपी रवि कुमार के अनुसार वर्ष 2010 में दिल्ली की एक कंपनी ने 1000 करोड़ रुपये के लोन के लिए कुछ कथित सलाहकारों से संपर्क किया। इन लोगों ने कंपनी को एस. श्रीनिवासन से मिलवाया, जो खुद को बाबा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक और बड़ा फाइनेंसर बताता था। श्रीनिवासन ने पांच करोड़ रुपये एडवांस में मांगे, जो कथित तौर पर स्पेशल स्टैम्प खरीदने के लिए थे। पैसे लेने के बाद न तो कोई लोन दिया गया और न ही रकम वापस की गई। जांच में पता चला कि यह रकम श्रीनिवासन और उसकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर हुई और इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत जरूरतों और फिल्म निर्माण में किया गया। जब कंपनी ने चेक के जरिए पैसे वसूलने की कोशिश की तो चेक बाउंस हो गया।
डीसीपी के अनुसार एस. श्रीनिवासन को पहले 2013 में अंतरिम जमानत मिली थी, लेकिन उसने कोर्ट को धोखा देकर केवल 3.5 लाख रुपये ही वापस किए और फिर फरार हो गया। उसे दो बार 2016 और 2018 मेंअदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया।
डीसीपी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा की एक टीम को आरोपित की तलाश में लगाया गया। गहन तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर आखिरकार 27 जुलाई को चेन्नई के गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट से उसे गिरफ्तार किया गया।
जांच में पता चला है कि 64 वर्षीय एस. श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार चेन्नई के अन्ना नगर का निवासी है। वह खुद को डॉक्टर, अभिनेता, राजनीतिज्ञ, हास्य कलाकार, निर्माता और व्यापारी बताता है। उसने एक चीनी विश्वविद्यालय से एक्यूप्रेशर में डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से डिग्री हासिल की थी। आरोपित ने तमिल फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं और खुद को पावरस्टार की उपाधि दी। अभी तक जांच में पता चला है कि श्रीनिवासन के खिलाफ चेन्नई में भी छह और ठगी के मामले दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी