Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कामचटका (रूस), 30 जुलाई (हि.स.)। रूस के पूर्वी तटीय क्षेत्र में मंगलवार सुबह 8.7 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिसके बाद प्रशांत महासागर में सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
यूएस जिओलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक, रूस के कमचटका प्रायद्वीप के पास 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। बीते दशकों में आए भूकंपों में यह सबसे तेज है। अगले कुछ घंटों के भीतर जापान के तटों पर खतरनाक सुनामी लहरों के पहुंचने की आशंका है। जापान सरकार ने भी सुनामी एडवाइजरी को चेतावनी में बदलते हुए आपातकालीन अलर्ट जारी किया है। सरकार ने लोगों को तत्काल तटीय इलाकों से निकलने के आदेश दिए हैं।अमेरिका ने भी अलास्का सहित कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश