फरीदाबाद में दिव्यांग युवक ने कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या
फरीदाबाद में दिव्यांग युवक ने कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या


- दिव्यांग युवक पर आठ लाख रुपये का था कर्ज

फरीदाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। बल्लभगढ़ के सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक दिव्यांग युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक पर करीब आठ लाख रुपये का कर्ज था, जिसे लेकर वह लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच की है, जब युवक अकेला था। मृतक की पहचान भूपेश के रूप में हुई है, जो हाउस नंबर 2557, सेक्टर-3 में अपनी मां गीता और छोटे भाई के साथ रहता था।

मंगलवार शाम को जब मृतक की मां और भाई दवाई लेने बाहर गए हुए थे, उसी दौरान भूपेश ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन लौटे तो उन्होंने उसे लटकता देखा और तत्काल पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-3 चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिसकर्मी जोगेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि यदि परिजनों की ओर से किसी लोन एजेंट या संस्था के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

परिजनों के अनुसार, परिवार में उसकी मां और दोनों भाई दिव्यांग हैं और स्वयं भूपेश भी दिव्यांग था। पिता की बीमारी के कारण पहले ही मौत हो चुकी थी, जिससे घर की सारी जिम्मेदारी भूपेश पर आ गई थी। भूपेश फरीदाबाद में अपनी बाइक से रैपिडो ऐप के जरिए सवारी ढोने का काम करता था। इसी आमदनी से वह अपने परिवार का खर्च चला रहा था। लेकिन कुछ समय पहले उसने बैंकों और कई ऑनलाइन लोन ऐप्स से लगभग आठ लाख रुपये का कर्ज ले लिया था, जो समय पर चुकता नहीं हो पाया। इस कारण से लोन वसूली एजेंटों के लगातार कॉल्स और धमकियों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग