Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अजमेर से दुर्ग जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (18214) के समान्यर बोगी में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर आरपीएफ और पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है।
रेल पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम अनूपपुर से गुजरने वाली गाडी संख्याक 18214 अजमेर से दुर्ग में जानकारी मिली कि गाडी के समान्य कोच में 40 से 45 वर्ष का युवक अचेत अवस्था में हैं गाडी अनूपपुर आने पर युवक को उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को जिला चिकित्सालय में सुरक्षित रखा गया है। मृतक के पास से 7 जुलाई 2025 की दो जनरल टिकट मिली हैं। जो टिकट उस्लापुर (बिलासपुर) से अजमेर तक की है। पुलिस मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मृतक को पहचानता है तो परिजन और थाने को सूचित करें। मृतक के पास कोई भी दस्तावेज पुलिस को नहीं मिले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला