बागपत जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर किया सफाई अभियान का नेतृत्व
झाड़ू लगते जिलाधिकारी बागपत


बागपत, 30 जुलाई (हि.स.)। स्वच्छता को जनांदोलन बनाने की लिए उप्र के जनपद बागपत के जिलाधिकारी ने झाड़ू उठा ली है। बुधवार को गांव सिसाना में स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई अभियान में श्रमदान किया। सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया। ग्राम प्रधानों को चेतावनी भी दी है।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बुधवार को स्वछता अभियान का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि गांव में नियमित रूप से सफाई अभियान संचालित किया जाए। इस दौरान सिसाना में बस अड्डे के नजदीक ग्रामीणों द्वारा नाले में डाले जा रहे कूड़े की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गंदगी और अव्यवस्था की स्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। गंदगी से बीमारियां फैलती हैं जो आर्थिक एवं शारीरिक दोनों तरीके से प्रभावित करती है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिला पंचायती राज अधिकारी अरुण अत्री को भी निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों का नियमित निरीक्षण कर ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मिलना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सफाईकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि स्वच्छता केवल एक विभाग का दायित्व नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायती राज अधिकारी अरुण अत्री, डिप्टी कलेक्टर अमरचंद वर्मा, ग्राम्य विकास विभाग के परियोजना निदेशक राहुल वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी गांव के विभिन्न हिस्सों में जाकर स्वच्छता कार्यों में भाग लिया और झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को स्वछता के लिए प्रेरित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी