विषहरी पूजा पर हरनाहा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, विधायक शंकर सिंह ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं अन्य


पूर्णिया, 30 जुलाई (हि.स.)।

प्रखंड के गोडियरपट्टी श्रीमाता पंचायत अंतर्गत हरनाहा गांव में विषहरी पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक शंकर सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने मां विषहरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि मां विषहरी की पूजा क्षेत्र की एक पुरानी परंपरा है, जिसे श्रद्धा और आस्था के साथ निभाया जाता है। हरनाहा गांव में आयोजित इस पूजा समारोह के तहत हुए धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रामीणों की गहरी आस्था देखने को मिली।

उन्होंने कहा कि मां विषहरी से उन्होंने जनता रूपी भगवान की सुख-शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है, ताकि क्षेत्र में हमेशा खुशहाली बनी रहे। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अमीन रविदास, उप मुखिया सुमन कुमार, वार्ड सदस्य रामपाल मंडल, शिक्षक संजीव कुमार, समिति सदस्य संजय कुमार साह, सूरज कुमार, सुरेंद्र भगत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह