पंचायत चुनाव की मतगणना कल, तैयारियां पूरी
पंचायत चुनाव की मतगणना कल, तैयारियां पूरी


नैनीताल, 30 जुलाई (हि.स.)। जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की 31 जुलाई को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में मतगणना कार्मिकों का तृतीय रैण्डमाइजेशन पूरा हुआ। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनीत तोमर, जयकिशन, शिवचरण द्विवेदी व ब्रजमोहन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।

बताया गया कि मतगणना के लिये आठों विकास खण्डों में कुल 129 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, जिनके लिए 1580 मतगणना कार्मिकों को तैनात किया गया है। इसमें 316 मतगणना सुपरवाइजर व 1264 मतगणना सहायक शामिल हैं। एक टेबल पर चार सहायक व एक सुपरवाइजर की तैनाती की गई है। रामनगर में 20, हल्द्वानी में 28, धारी, ओखलकांडा, भीमताल, कोटाबाग व बेतालघाट में 14-14 तथा रामगढ़ में 11 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना दो पालियों में होगी और सभी कार्मिकों को मतगणना से पूर्व प्रातः 6 बजे प्रशिक्षण दिया जाएगा, जबकि मतगणना कार्य प्रातः 8 बजे आरम्भ होगा।

जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। परिणामों की जानकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से दी जाएगी, मतगणना स्थलों पर पेयजल व चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था रहेगी और मोबाइल फोन भीतर ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना की निगरानी के लिए सात विकास खण्डों में उप जिलाधिकारी व धारी में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तैनात रहेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्रसिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी समेत सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी