Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अंबिकापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले के सीतापुर में मानव तस्करी के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। बुधवार को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने विरोध रैली निकाली और मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस कार्रवाई को भाजपा सरकार की विकृत मानसिकता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि जिन दो ननों को दुर्ग रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वे एक नर्स और एक फार्मासिस्ट हैं, जो कभी ऐसे कार्य में संलिप्त नहीं हो सकतीं। भगत ने इसे महिला, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के सम्मान के खिलाफ बताया और मांग की कि दोनों ननों को तत्काल रिहा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ननों की रिहाई नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
प्रदर्शन में विधानसभा कांग्रेस प्रभारी लालचंद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस विमलेशदत्त तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर सहित अशोक अग्रवाल, बदरुद्दीन इराकी, संदीप गुप्ता, गणेश सोनी, अरुण गुप्ता, पार्षद अंकुर दास, अनमोल लकड़ा, राहुल गुप्ता, दिलेश तिग्गा, इमानवेल एक्का, सुरेश प्रधान, मनसुख राम, सुखदेव भगत, नागेश्वर राम, धनेश्वर यादव, सुनील मिश्रा, संतोष गुप्ता, इमरान खान, गौरीशंकर, अभिषेक सिंह, दीपक मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह