Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 जुलाई (हि.स.)। आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 1 अगस्त गुरूवार को एसेम्बली हॉल स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल पेण्ड्रा में सुबह 11 बजे से आयोजित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि, नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लॉक गौरेला को पीवीटीजी सुपर 60 ब्लॉक के अंतर्गत चुना गया था। यहां विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति बैगा निवासरत है।
नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान के अंतर्गत बैगा पर विशेष ध्यान देते हुए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं एवं जीवन स्तर में सुधार लाने 6 इंडिकेटर का 30 सितंबर 2024 तक शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का लक्ष्य था। इंडिकेटर्स में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व देखभाल, ब्लॉक में लक्षित आबादी के मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से पूरक पोषण, मृदा परीक्षण, स्वास्थ्य कार्ड और स्व सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराना शामिल रहा।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के आयोजन हेतु संबंधित विभागों को दायित्व सौंपा है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा सफल आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेंद्र प्रसाद वैद्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर