पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीदों के बच्चों को मिला सहारा, राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने बांटी आर्थिक सहायता
पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीदों के बच्चों को मिला सहारा, राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेस ने बांटी आर्थिक सहायता


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने मंगलवार को पुंछ में एक समारोह में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए 30 परिवारों के बच्चों को वित्तीय एवं शैक्षणिक सहायता के चेक सौंपे। यह सहायता ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की बर्बरतापूर्ण गोलाबारी में जान गंवाने वाले नागरिकों के बच्चों को दी गई। इस हमले में 13 लोग मारे गए थे और 28 से अधिक घायल हुए थे।

इस अवसर पर जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, एआईसीसी सचिव शाहनवाज़ चौधरी, पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष जहांगीर मीर, डीडीसी सदस्य साईं अब्दुल राशिद सहित कई नेता मौजूद रहे। कर्रा ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने पुंछ दौरे के दौरान शहीद परिवारों से मुलाकात की थी और एक स्कूल में बच्चों से भी संवाद किया था। उन्होंने निर्देश दिए थे कि सबसे ज़्यादा जरूरतमंद बच्चों की पहचान कर उन्हें पढ़ाई के लिए सहायता दी जाए। उसी के तहत यह अभियान शुरू किया गया।

इसी बीच उदय भानु चिब ने कहा कि राहुल गांधी की प्रेरणा से यह पवित्र कार्य शुरू किया गया है, जिससे ये बच्चे कठिन परिस्थितियों में भी अपनी शिक्षा जारी रख सकें। उन्होंने समाज के संपन्न वर्गों से भी अपील की कि वे ऐसे मामलों में आगे आएं और पीड़ित परिवारों की मदद करें। कार्यक्रम में शाहनवाज़ चौधरी, जहांगीर मीर और अन्य नेताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद किया और यूथ कांग्रेस से इन अनाथ बच्चों की लगातार देखभाल की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा