छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों की एसीबी-ईओडब्ल्यू में नियुक्ति, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी आदेश की सूची


रायपुर 30 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार ने आज बुधवार काे पुलिस विभाग के तीन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया है। इन अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी ) एवं आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू ) में पदस्थ किया गया है। यह आदेश राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किया गया है।

जिन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, उनमें एक एडीशनल एसपी, एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। जारी आदेश के अनुसार: एएसपी जयप्रकाश बढ़ई, जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की तीसरी वाहिनी में तैनात थे, अब एसीबी एवं ईओडब्ल्यू रायपुर में पदस्थ रहेंगे। डीएसपी प्रभात पटेल, जो डीईबी नारायणपुर में कार्यरत थे, उन्हें भी एसीबी एवं ईओडब्ल्यू रायपुर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इंस्पेक्टर नवीन देवांगन, जो फिलहाल जिला बिलासपुर में पदस्थ थे, उन्हें भी एसीबी-ईओडब्ल्यू रायपुर में भेजा गया है। यह आदेश राज्य के गृह विभाग के अंतर्गत लागू किया गया है और इसके लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त की गई है। यह नियुक्तियां भ्रष्टाचार एवं आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए की गई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पहल मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल