राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपतराय ने किया वात्सल्य वाटिका का अवलोकन
बच्चों एवं स्टाफ के साथ चंपत राय


वात्सल्य वाटिका के  भ्रमण पर चंपत राय


हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड प्रवास पर आए श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महामंत्री व विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका का अवलोकन किया। उन्होंने वात्सल्य वाटिका के नवनिर्मित कम्प्यूटर कक्ष, डिजिटल कक्ष व क्रीडा स्थल सहित विशेष स्थानों को देखा। वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में ट्रस्टियों और वाटिका में रह रहे बच्चों ने उनका स्वागत किया। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद व स्नेह दिया ।

वात्सल्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के सानिध्य में 1998 में वात्सल्य वाटिका की स्थापना हुई। वर्तमान में अशोक सिंघल सेवा धाम के अंतर्गत वात्सल्य वाटिका व अन्य प्रकल्पों का संचालन हो रहा है।

बहादराबाद स्थित आवासीय प्रकल्प वात्सल्य वाटिका में आठ प्रदेशों के लगभग 100 बच्चे अध्यनरत हैं, जो अनाथ है, अथवा संसाधन विहीन परिवारों से आते हैं। वात्सल्य वाटिका में एक जूनियर विद्यालय के अलावा छात्रावास, ओंकार भावे चिकित्सालय, गौशाला, बॉक्सिंग रेंज, फुटबॉल मैदान तथा अन्य खेल की सुविधाऐं उपलब्ध हैं। अध्यनरत बच्चों को टेक कमांडो का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वात्सल्य वाटिका में अध्ययनरत बच्चों को आवास, भोजन एवं शिक्षा सहित अन्य सभी सुविधाऐं निशुल्क दी जातीं हैं।

इस अवसर पर प्रबंधक प्रदीप कुमार मिश्र, सचिव अरुण कुमार, अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश वर्मा , रवि जोशी व वात्सल्य वाटिका स्टॉफ उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला