धौलपुर में चंबल नदी उफान पर,जलस्तर खतरे के निशान के पार
धौलपुर में चंबल नदी उफान पर,जलस्तर खतरे के निशान के पार


धौलपुर में चंबल नदी उफान पर,जलस्तर खतरे के निशान के पार


धौलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के हाडौती अंचल में हो रही लगातार बरसात तथा कोटा बैराज से पानी छोडे जाने के कारण धौलपुर में चंबल नदी उफान पर है। चंबल के तटीय इलाकों में बरसात होने तथा कोटा बैराज से पानी की आवक के चलते बुधवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 138.80 मीटर तक पहुंच गया था। दिन चढने के साथ ही जलस्तर में बढोतरी का क्रम जारी रहा तथा बुधवार दोपहर चंबल का जलस्तर 140 मीटर को पार कर गया। जो खतरे के निशान 130.79 मीटर से करीब दस मीटर अधिक है। उधर,चंबल के जलस्तर में हो रही बढोतरी के चलते जिले के तटीय इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कोटा एवं बांरा समेत समूचे हाडौती अंचल में हो रही बरसात के चलते कोटा बैराज से पानी की निकासी की जा रही है। जिससे धौलपुर में चंबल नदी में पानी की आवक होने से चंबल का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था। चंबल के जलस्तर में बढोतरी का क्रम लगातार जारी है। डीएम श्रीनिधि बी टी ने बताया कि कोटा बैराज से पानी छोडे जाने के बाद में चंबल के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने नदी के आसपास के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है तथा जिला प्रशासन संभावित डूब क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। जिले के चंबल किनारे वाले क्षेत्र में पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी सक्रिय हैं तथा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। चंबल नदी के जलस्तर में बढाेतरी हाेने से चंबल के पुराने सडक पुल के नजदीक जलस्तर पंहुच चुका है। लेकिन नए सडक पुल के बनने के बाद में पुराने पुल काे बंद किया जा चुका है। वहीं,आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर नए सडक पुल पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इस पुल काे उधर,सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश मीणा ने बताया कि कोटा से पानी की आवक के चलते जलस्तर में लगातार बढोतरी हो रही है। सोमवार को दोपहर 2 बजे चंबल नदी का जलस्तर 132.70 मीटर था,जो शाम को 4 बजे बढकर 132.85 मीटर हो गया। जलस्तर में बढोतरी का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। बुधवार को सुबह 6 बजे तडके तक चंबल का जलस्तर 138.80 मीटर तक जां पंहुचा तथा जलस्तर में बढोतरी का क्रम जारी है। दोपहर 2 बजे चंबल नदी का जलस्तर 140.40 मीटर रिकार्ड किया गया है। सिंचाई विभाग के कार्मिक जलस्तर की मानीटरिंग कर रहे हैं। बताते चलें कि चंबल नदी का वार्निंग लेवल 129.79 मीटर तथा खतरे का निशान 130.79 मीटर है। उधर,चंबल नदी में पानी की आवक के चलते चंबल नदी के तटीय इलाकों में बसे गांवों के रास्तों में पानी आना शुरू हो गया है। ऐतिहात के तौर पर प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पंहुचाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एसडीआरएफ की दो अतिरिक्त टीमें भी धौलपुर में तैनात की गईं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप