Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि इस राशि से स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जल, आवास, ऊर्जा और दिल्ली मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) चरण IV सहित 33 परियोजनाएं संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय ‘विकसित भारत’ के संकल्प को ‘विकसित दिल्ली’ में रूपांतरित करने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। दिल्ली सरकार इन परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए संकल्पबद्ध है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 17 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ एक बैठक की थी। बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भरोसा दिलाया था कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एसएएससीआई योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार को इस महीने के अंत तक विशेष वित्तीय सहायता प्रदान कर दी जाएगी।
पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना (एसएएससीआई) के तहत दिल्ली सरकार को यह विशेष सहायता राशि दी गई है। एसएएससीआई योजना की शुरुआत वर्ष 2020–21 में कोविड-19 से आर्थिक पुनरुद्धार के मद्देनजर की गई थी। इसका उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पूंजीगत खर्च के लिए 50 वर्षों तक ब्याज रहित कर्ज उपलब्ध कराना है, ताकि बुनियादी ढांचे, रोजगार और सतत विकास को बढ़ावा मिल सके। यह योजना राज्यों को वित्तीय संसाधन, सुधारों और पूंजीगत क्षमता प्रदान कर देश के समग्र विकास में सक्रिय भागीदार बनाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव