Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 22वीं वाहिनी में पदस्थ आरक्षक पप्पू यादव निवासी बिहार ने आज बुधवार सुबह अपनी सर्विस रायफल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक पप्पू यादव हाल ही में छुट्टी से लौटे थे। छुट्टी से लौटने के अगले ही दिन उन्होंने अपने सर्विस रायफल से स्वयं पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनते ही परिसर में माैजूद साथी जवानों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद स्थानीय थाना नैमेड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद नैमेड़ थाने में मर्ग कायम कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक आरक्षक पप्पू यादव बिहार राज्य के भोजपुर जिले के थाना चाल पोखरी अंतर्गत ग्राम ठाकुरी के निवासी थे। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जवानों से पूछ-ताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे