रुपौली में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचीं सीओ
निरीक्षण करती सीओ


पूर्णिया, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में

रुपौली प्रखंड में पिछले पंद्रह दिनों से बाढ़ का कहर लगातार जारी है। हालांकि अब पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है जिससे थोड़ी राहत की स्थिति बनी है। आमतौर पर इस क्षेत्र में 15 अगस्त से 15 सितंबर तक ही बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिलता है, परंतु इस बार मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

इसी क्रम में भौवा प्रबल पंचायत के अंझरी-टोपड़ा मार्ग पर सड़क कट जाने के कारण ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह भंग हो गया है। ग्रामीणों द्वारा गुहार लगाए जाने पर अंचलाधिकारी शिवानी सुरभि मौके पर पहुंचीं और उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने टूटी सड़क की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही मरम्मती कार्य शुरू होगा और आवागमन सामान्य बनाया जाएगा।

सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि बाढ़ का पानी फिलहाल धीरे-धीरे घट रहा है और खतरे की स्थिति अभी नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेज दी गई है और सतर्क निगरानी लगातार की जा रही है। यदि स्थिति गंभीर हुई तो तुरंत राहत प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य पति विनोद कुमार जायसवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग को दोहराया और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह