Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाक्सा (असम), 30 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा चार अगस्त को एक बार फिर से बाक्सा जिले के दौरे पर आएंगे। मुख्यमंत्री बाक्सा के दाओधारा में स्थापित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शिक्षण का शुभारंभ करेंगे।
दाओधारा में नवनिर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का दौरा करने के बाद आज मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं यूपीपीएल नेता उर्खाओ गौरा ब्रह्म ने मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चूंकि मुख्यमंत्री 4 अगस्त को औपचारिक रूप से विद्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मैं विद्यालय का निरीक्षण करने और यहां के कार्यों को समझने के लिए आया था। मंत्री ने कहा कि विद्यालयों के आवास का निर्माण पूरा हो गया है।
दूसरी ओर, मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म ने यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबर (यूपीपीएल) और बोड़ोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) की मित्रता के बारे में भी महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मित्रता हाग्रामा महिलारी के ऊपर निर्भर करती है, अगर खुली सोच और बिना शर्त के बाहर आया जाए तो यूपीपीएल राजी है। लेकिन उसे नकारात्मक मित्रता के रूप में इस्तेमाल करना अच्छा नहीं होगा। कुछ फॉर्मूले हैं, उन्हें पूरा करने पर निश्चित रूप से मित्रता होगी।
मंत्री ने कहा कि मित्रता का प्रस्ताव एक वर्ष पहले दिया गया था, लेकिन आज तक बीपीएफ प्रमुख हाग्रामा और यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोड़ो के स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी 40 परिषदों की 40 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यूपीपीएल इस बार जादुई संख्या प्राप्त करेगा, इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने कहा कि वो किसी के लिए रुक नहीं रहे हैं, वो किसी पर निर्भर नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में बाक्सा का दौरा कर विकासपरक योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय