Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने की पहल को व्यापारियों का भी जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में तमनार एवं पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में इस अभियान ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
तमनार थाना क्षेत्र में जागरूकता और भागीदारी तमनार थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने बुधवार को व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरों की महत्ता समझाते हुए उन्हें सार्वजनिक क्षेत्रों की ओर कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस पहल में कई प्रमुख व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
शेखर बेहरा (बेहरा होटल), विश्वास पटनायक (पटनायक मेडिकल), सुखदेव पटनायक (पटनायक रेस्टोरेंट), विष्णु साहू (कियोस्क बैंक), रमेश साहू (रमेश फर्नीचर) और ओम साहू (ओम किराना स्टोर) ने अपने प्रतिष्ठानों में सड़क की ओर दो-दो अतिरिक्त कैमरे लगवाकर इस प्रयास को मजबूती दी।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भी जागरूकता की मिसाल इसी तरह पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने होटल, ढाबा और पेट्रोल पंप संचालकों को जागरूक किया, जिनके प्रतिष्ठानों पर पहले से लगे कैमरों के अतिरिक्त अब रोड की दिशा में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
इस मुहिम में अलंकार होटल, अमन लॉज, जय डनसेना किराना स्टोर, महादेव पेट्रोल पंप, अपना ढाबा (तराईमाल), विनोद ट्रेडर्स, सत्यम ऑटो और दावत ढाबा (पूंजीपथरा चौक) के संचालकों ने भागीदारी निभाई है।
सुरक्षा को नई दिशा व्यापारियों की यह सक्रिय सहभागिता न केवल पुलिस प्रशासन के प्रयासों को मजबूती दे रही है, बल्कि क्षेत्र में निगरानी व्यवस्था को भी प्रभावी बना रही है। थाना प्रभारियों ने इस सहयोग के लिए सभी व्यवसायियों का आभार व्यक्त करते हुए अन्य व्यापारियों से भी जागरूक होकर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है।
“सुरक्षित सुबह” अभियान अब केवल पुलिस की मुहिम नहीं, बल्कि जन-सहभागिता का प्रतीक बनकर उभर रहा है, जो जिले में शांति, सुरक्षा और सजगता का नया संदेश दे रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान