Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। अधारताल थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई में बुधवार को एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 35 लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोकोकोला कंपनी के कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रही बस और धर्मकांटा से तौल कराकर निकल रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में बस सवार कोकोकोला कंपनी के करीब 35 कर्मचारी घायल हो गए। कुछ के सिर पर गंभीर चोट होने के चलते मेट्रो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर अधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
घटना के लिए प्राथमिक रूप से बारिश और तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे और क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। फ़िलहाल ड्राइवरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक