Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 1 से 13 अगस्त तक एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में ओडीएम महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा भावना शर्मा 48 कि.ग्रा. भार वर्ग में देश की तरफ से खेलेंगी। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बुधवार काे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा एक बेहतरीन बॉक्सर हैं और उन्हें उम्मीद है कि भावना शर्मा इस प्रतियोगिता में मैडल जीत कर देश की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने भी भावना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भावना शर्मा निश्चित तौर पर मैडल जीत कर अपने देश, महाविद्यालय व परिवार का नाम रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि ओडीएम महाविद्यालय में खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाओं के साथ-साथ अनुभवी कोच भी हैं जिसके चलते यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर