Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के बिहपुर एनडीए कार्यालय बिहपुर में बुधवार को बिहपुर विस भाजपा कार्यशाला आयोजित हुआ।कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा ने आगामी विस चुनाव की तैयारियों में अभी से ही जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि हम विकास व जन विश्वास की बात करते हैं,जबकि हताश, निराश और तुष्टीकरण की राजनीति करने वाला विपक्ष पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो गया है।
प्रदेश मंत्री ठाकुर ने कहा कि मोदी ्और नीतीश की अगुवाई में देश और सूबे का सर्वागींण विकास हो रहा है। जनता को तो दिख रहा है लेकिन आंख पर विरोध की पट्टी बांधे विपक्षी देश और राज्य के आमलोगों की आवाज सुनाई नहीं दे रहा है। उन्हाेंने कहा कि 2025 के विस चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई में सूबे में फिर से एनडीए की सरकार को बनाने के लिए जनता मन बना चुकी है। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरूण मंडल, बिहपुर विस बीएलए वन ईं कुमार गौरव, रूपेश रूप, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, बाल्मिकी मंडल, दिलीप सिंह समेत बिहपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंड से पहुंचे भाजपा के सभी मंच मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर