भोपालः जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति से हुआ नि:शुल्क कूल्हा प्रत्यारोपण
भोपालः जिला अस्पताल में रोगी कल्याण समिति से हुआ नि:शुल्क कूल्हा प्रत्यारोपण


- विधायक सबनानी ने की थी उपचार की पहल

भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। भोपाल के जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में मरीज धर्मेंद्र रैकवार की सफल कूल्हा प्रत्यारोपण सर्जरी की गई है। मरीज के पास आयुष्मान भारत योजना या अन्य कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं था। क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी को इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। मरीज की स्थिति को देखते हुए अस्पताल द्वारा रोगी कल्याण समिति मद से नि:शुल्क सर्जरी की व्यवस्था करवाई गई। बुधवार को जयप्रकाश चिकित्सालय पहुंचे सबनानी ने मरीज से मिलकर उसकी स्वास्थ्य की जानकारी ली।

मरीज ने बताया कि सरकार द्वारा अस्पताल में सभी सेवाएं बहुत ही अच्छे ढंग से दी जा रही हैं। इलाज के बाद आज मैं चलने फिरने में समर्थ हो पाया हूं। युवक पिछले 3 सालों से कूल्हों के दर्द से परेशान था। उपचार के बाद भी आराम नहीं मिलने पर जांच के दौरान दोनों कुल्हों में Avascular necrosis of femoral head होने की जानकारी पता चली। प्राइवेट अस्पताल इसके उपचार पर लाखों रुपए का खर्चा होता है जो कि मरीज के लिए संभव नहीं था।

मरीज को परिचितों से पता चला था कि जिला जयप्रकाश चिकित्सालय में कूल्हा प्रत्यारोपण की सर्जरी की जाती है। मरीज के पास गरीबी रेखा कार्ड या आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर रोगी कल्याण समिति मद से सर्जरी की व्यवस्था की गई। अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.मनोज मोदी और टीम ने दोनों कूल्हों की सफल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर