भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बेन स्टोक्स बाहर, आर्चर को आराम
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स


नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। भारत के खिलाफ लंदन के ओवल में खेले जाने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की गंभीर चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अब ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

पांच मैचों की सीरीज़ में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है और यह टेस्ट निर्णायक मुकाबला होगा। स्टोक्स इस सीरीज़ में कुल 140 ओवर डाल चुके हैं और 17 विकेट के साथ अभी तक सीरीज़ के सबसे सफल गेंदबाज़ भी रहे हैं। स्टोक्स ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं सीरीज़ का अंत नहीं कर पाने से बेहद निराश हूं। स्कैन रिपोर्ट में साफ हो गया कि मैं गेंदबाज़ी नहीं कर सकता। मेडिकल टीम और कोच ब्रेंडन मैकुलम से बात करने के बाद यह फैसला लेना पड़ा।

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद अपनी टीम में कुल चार बदलाव किए हैं। जैकब बेथेल, जोश टंग, गस एटकिंसन, और जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया है।

ऑलराउंडर जैकब बेथेल इस साल का अपना पहला टेस्ट खेलेंगे और वह स्टोक्स की जगह लेंगे। वहीं, स्पिनर लियाम डॉसन को टीम से बाहर कर दिया गया है, जिससे इंग्लैंड किसी भी स्पेशलिस्ट स्पिनर के बिना मैदान में उतरेगा।

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम:

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे