एबीवीपी कार्यकर्ताओं से भिड़ने वाले कोतवाल लाइन हाजिर
छात्रों से कोतवाल की झड़प


बलिया, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला बलिया में जिलाधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं से भिड़ने वाले शहर कोतवाल योगेन्द्र सिंह बुधवार को लाइन हाजिर कर दिए गए। कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं से एसपी ओमवीर सिंह के साथ डीएम मंगला सिंह मिलने पहुंचे थे।

दरअसल एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अमन और जिला संगठन मंत्री ऋषभ के नेतृत्व में कार्यकर्ता डीएम से मिलने मंगलवार काे पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ता जिले में प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ अधिकारी से मिलना चाहते थे। लेकिन दो घंटे तक इंतजार कराने के बाद डीएम ने खुद न मिलकर पत्रक लेने के लिए सीओ और कोतवाल को कमरे के बाहर भेज दिया। इस पर छात्र नाराज हो गए और बारिश में जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे थे। जिन्हें हटाने के लिए कोतवाल योगेंद्र सिंह ने कहा था कि घसीट कर कर बाहर कर दूंगा। कोतवाल से छात्रों की धक्का मुक्की भी हुई थी।

इस मामले में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएम से माफ़ी मांगने और कोतवाल को हटाने की मांग की। धरना स्थल पर दूसरे दिन बुधवार को डीएम, एसपी और सीडीओ समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गया। डीएम की एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से वार्ता हुई। डीएम ने छात्रों को बताया कि कोतवाल को हटा दिया गया है। इसकी पुष्टि एसपी ओमवीर सिंह ने भी की। इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता धरना समाप्त कर चले गए। उनका कहना था कि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर इनकी मांगें पूरी हों इसके लिए फिर डीएम से मिलेंगे।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी