स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान स्क्रीनिंग में बालाघाट जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर
स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान


- 16 सितंबर तक संचालित होगा दस्तक अभियान

बालाघाट, 30 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर मृणाल मीना के मार्गदर्शन में संचालित स्‍टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान-2025 (22 जुलाई से 16 सितंबर 2025 ) में बालाघाट जिला सप्ताह भर की रेटिंग में प्रदेश के टॉप 10 जिलों में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में 45 दिनों तक संचालित अभियान के लिए जिले को 01 लाख 93 हजार बच्चों के स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध 29 जुलाई तक 15 हजार 681 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें प्रदेश के टॉप 10 जिलों में सप्ताह भर की रेटिंग में बालाघाट जिला प्रथम स्थान पर है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.परेश उपलप ने बुधवार को बताया कि स्‍टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान-2025 की राज्य स्तर से जारी रेटिंग के अनुसार एनिमिया से संबंधित 01 लाख 73 हजार 843 बच्चों का 45 दिनों तक स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें एक सप्ताह में 3203 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है जो पूरे राज्य में सर्वाधिक है। 10 हजार 431 सेम बच्चों के स्क्रीनिंग के विरूद्ध 136 बच्चे डायरिया में 743 बच्चों को चिहिन्त किया गया है। विटामिन ए सप्लीमेंटेशन के अंतर्गत 13 हजार 169 बच्चों को विटामिन ए का वितरण किया गया है वहीं 19 हजार 300 बच्चों को ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया है तथा 43 हजार 51 जिंक टेबलेट का वितरण किया गया है। अभियान संचालन के दौरान वर्तमान में सेम जटिल केटेगरी के 31 बच्चे चिन्हित किए गए है। 01 बच्चा रेफर किया गया है। गंभीर एनीमिया के 11 बच्चे चिन्हित कर 05 को उपचार के लिए रेफर किया गया हैं।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. उपलप ने बताया कि अभियान अंतर्गत निमोनिया के 91 बच्चों का चिन्हांकन कर 07 को हॉयर हेल्थ सेंटर पर उपचार के लिए रेफर किया गया है। डायरिया स्टॉप सह दस्तक अभियान के अंतर्गत एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों के उपचार के लिए सेवाएं प्रदान की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं से छूटे हुए बच्चों के लिए माॅपअप राउण्ड संचालित किया जा रहा है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए समस्त बीएमओ तथा मैदानी अमले को सख्त दिशा निर्देशा जारी किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर