अनूपपुर: गेमिंग बेवसाइट के जरिए ऑनलाइन रैकेट चलाने वाले आरोपित की जमानत याचिका निरस्त
फाईल फाेटाे


अनूपपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस.गेमिंग बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रैकेट चलाकर ठगी करने वाले एक आरोपित 22 वर्षीय घनश्यााम बसोर पुत्र मोटू बसोर निवासी कोतमा की जमानत आवेदन बुधवार को ने खारिज कर दी। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि फरियादी दीपक राठौर को तहसील कार्यालय के पास उसे 02 व्यक्ति मिले बातचीत करते करते जान पहचान हो गई जिन्होने अपना नाम संस्कार जयसवाल एवं घनश्याम बसोर बताया। दोनों ने दीपक राठौर से कहा कि आपके पास पैसा हो तो दे दो वे पैसा दो गुना तिगुना कर के देंगें, तब वह बोला कैसे करोगे तो दोनो आरोपियों ने बताया कि वो और लोग IIX और My fair Play नाम की गेमिंग बेवसाइट में work करते हैं जहॉ लोग पैसा लगाते हैं, यदि तुम हमें पैसा दोगे, तो वे लोग पैसा गेम में लगाकर डबल और तिवल करके देंगें। तब दीपक ने 5000 रुपये नगद दे दिया, फिर कई बार संस्कार जायसवाल के मोबाइल पर संपर्क किया तो उसके द्वारा फोन नही उठाया, फिर वह 12 जुलाई 2025 को उसके मोबाईल पर फोन लगाया तो संस्कार बोला कि पैसा वापस नहीं होगा। जिस पर दीपक ने थाना कोतवाली अनूपपुर में शिकायत की जिसके आधार पर अपराध की घारा 318(4) एवं 3(5) बी.एन.एस.एस. पंजीबद्व किय गया। विवेचना के दौरान आरोपियों से कुछ नगदी और कई मोबाइन जप्त किये गये। जिस पर गिरफ्तार कर पूछताछ में कई आरोपियों के नाम सामने आये, जिन्हे पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आरोपी घनश्याम बसोर की ओर से सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सत्र न्यायाधीश ने लोक अभियोजक द्वारा रखे गए तर्कों और सहमत होते हुए साथ ही गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दी।

ज्ञात हो कि जिले में गेमिंग एप में दोगुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं आनलाईन सट्टा खिलाने के थाना कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध प्रकरण में अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं।जिसमे गिरोह के 06 अन्य आरोपियों को पुणे (महाराष्ट्र) से रंगे हाथों पकड़ा कर गिरफ्तार किया। जिनसे अबतक, 2 लैपटॉप, 5 टैब, 29 मोबाइल और 70 से अधिक सिम कार्ड, 40 पासबुक, 55 एटीएम कार्ड और 25,000 रुपये नकद मिले हैं। गिरोह के सरगना कैफ खान और रिजवान खान छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले हैं। दोनों पुणे से 11x play और Myfairplay नाम के गेमिंग एप चलाते थे। लोगों को दोगुना-तिगुना पैसा देने का लालच देते थे। दोनों सरगना अभी फरार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला