Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तीज पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के हित में अनेक योजनाओं की घोषणा कीजिला मीडिया प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया घोषणाओं का स्वागतहिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश में लाडो सखी सहित अनेक योजनाएं शुरू करने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि तीज के अवसर पर मुख्यमत्री ने ऐसी जनहित की कई घोषणाएं करके हर वर्ग का हितैषी होने का प्रमाण दिया है। खासकर लाडो सखी योजना महिलाओं को सम्मान देने व लिंगानुपात में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने बुधवार काे कहा कि तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडो सखी योजना का हुआ शुभारंभ करने की घोषणा की है। इसके तहत प्रदेश में गर्भवती बहनों की देखभाल के लिए लाडो सखियों को लगाया जाएगा। लाडो सखी योजना के तहत हर लाडो सखी को एक हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत आंगनवाड़ी को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए बढ़ते कदम डिजिटल वॉल कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा भी की गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 131 महिला सांस्कृतिक केंद्रो का उद्घाटन किया, हस्तशिल्प में श्रेष्ठ काम करने वाली बहन बेटियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोेषणा के तहत हरियाणा स्टार्टअप नीति में 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप होंगे, छोटी उम्र में उद्यमशीलता में रुचि को बढ़ाने के लिए छात्राओं को 10 हज़ार डू इट योरसेल्फ किट वितरित करने, महिलाओं के नेतृत्व में चलने वाले स्टार्टअप्स के लिए की नई योजना की शुरुआत करने, इस योजना के तहत महिलाओं को 50 हज़ार से एक लाख रुपए तक की मदद की घोषणा करने, हरियाणा की महिलाओं को रोजगार देने वाली इकाइयों को अतिरिक्त सब्सिडी देने की भी की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर