अवध विवि से दाे अगस्त से हाेंगी बीएड एवं एमएड की परीक्षाएं
अवध विश्वविद्यालय


अयोध्या, 30 जुलाई (हि.स.)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बीएड एवं एमएड विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालय की मुख्य 2025 एवं भूतपूर्व 2024 की परीक्षाएं दाे अगस्त से निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी। एमएड की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं बीएड की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जा रही है। क्रमशः प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी।

उपकुलसचिव अजय कुमार गौतम ने बताया कि बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में 16823, द्वितीय वर्ष में 13075 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वही एम एड प्रथम वर्ष में 198 एवं द्वितीय वर्ष में कल 254 छात्र परीक्षा देंगे। सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एमएड आवासीय परिसर के कोऑर्डिनेटर प्रो अनूप कुमार ने बताया कि आवासीय परिसर एमएड प्रथम वर्ष में 22 छात्र एवं द्वितीय वर्ष में 24 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। सुचारू रूप से परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र अपलोड कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय