Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रील बनाने के चक्कर में युवक को नाग ने डसा, अस्पताल में भर्ती
औरैया, 30 जुलाई (हि. स.)। सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक कई बार लोगों की जान पर भारी पड़ जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले से सामने आया है।
नाग पंचमी के मौके पर 23 वर्षीय अमित (पुत्र प्रेमदास) ने रील बनाने के लिए एक सपेरे से नाग लिया और गले में डाल लिया। जैसे ही उसने नाग का फन छोड़ा, नाग ने उसके हाथ में काट लिया। डसते ही युवक की हालत बिगड़ गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और परिजन अमित को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
चिकित्सकों ने इस घटना को रील बनाने की होड़ और लापरवाही की जीती-जागती मिसाल बताया। यह घटना एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डालना कितना खतरनाक साबित हो सकता है।
हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार