Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अपने फायदे के लिए काम की जगह बदलते हैं राइस मिलर और अन्य व्यापारी : राणा
झज्जर, 30 जुलाई (हि. स.) हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को जिला परिवेदना समिति की बैठक से पहले कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा सरकार पर शिक्षा तंत्र को बर्बाद करने के दीपेन्द्र के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राणा ने कहा, जिसकी जितनी समझ, वह वैसे ही आरोप लगाएगा।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कृषि मंत्री राणा ने कहा कि दीपेन्द्र वही सांसद हैं, जिन्होंने संसद में आलू को दो-दो फुट का बताया था। इससे उनके ज्ञान का स्तर स्पष्ट होता है।
झज्जर में सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा द्वारा राइस मिलों के हरियाणा से पलायन को लेकर लगाए गए आरोपों पर भी अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि बिजनेस क्लास के लोगों को जहां फायदा दिखता है, वे वहीं ध्यान देते हैं। उनका अपना एजेंडा होता है और वे अपने एजेंडे के अनुसार ही फैसले लेते हैं। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सेना की छवि का उपयोग अपनी छवि सुधारने के आरोप पर राणा ने कहा कि सेना की छवि देश और राष्ट्र की होती है। प्रधानमंत्री होने के नाते मोदी का नाम उससे जुड़ जाता है।
जुलाई में शुरू होने वाले खाद वितरण पोर्टल की देरी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि तकनीकी खामियों के चलते थोड़ी देर हो रही है, लेकिन जल्द ही खामियां दूर कर पोर्टल शुरू कर दिया जाएगा। राज्य के सभी किसानों को हर एक संबंधित फसल के लिए सही समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रेसवार्ता के मौके पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि सहित भारतीय जनता पार्टी के कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता भी कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के साथ मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज