Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 30 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के सभी पार्षदों ने बुधवार को दिल्ली में बारिश के बाद लगातार जलभराव को लेकर दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में महापौर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
आआपा के नेता और निगम में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने निगम क्षेत्रों में जलभराव को खत्म करने की मांग को लेकर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह को आज पत्र लिखा है।
उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में जलभराव की स्थिति भयावह हो चुकी है। निगम की जल निकासी व्यवस्था फेल होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने मांग की कि जलभराव का जल्द समाधान किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम की जल्द सफाई कराई जाए और जल भराव से प्रभावित लोगों को जरूरी मदद दी जाए।
महापौर को लिखे पत्र में अंकुश नारंग ने कहा है कि पिछले दिनों हुई भारी वर्षा के कारण दिल्ली के अनेक क्षेत्रों जैसे सदर बाजार, आईटीओ, पटपड़गंज, करोल बाग, मुंडका, शालीमार बाग, मोती बाग आदि में भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आमजन को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने महापौर से मांग की है कि जलभराव की समस्या वाले क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य करवाए जाएं। ड्रेनेज प्रणाली की समुचित सफाई एवं मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। जलभराव से प्रभावित नागरिकों को आवश्यक सहायता एवं मुआवजा प्रदान किया जाए। दीर्घकालिक समाधान कि लिए विशेषज्ञों की समिति गठित कर यहां की जल निकासी ढांचे में सुधार किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव