Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कछार (असम), 30 जुलाई (हि.स.)। कछार नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। काछार जिला के सोनाई दक्षिण मोहनपुर में बांस से बने पुल को पार करते समय नदी में गिरने से सोनाई नगर पालिका के सफाई कर्मी मितुल दास की मृत्यु हो गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार, बीती रात के समय सोनाई आमजूर इलाके में नदी के ऊपर स्थित एक बांस के पुल पर चढ़ते समय अचानक मितुल दास का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह पुल से नदी में गिर गया।
घटना के बाद स्थानीय लोग लगभग 2 घंटे तक नदी के पानी में उसकी खोज करते रहे। काफी मशक्कत के बाद लोगों के मितुल के शव को बरामद किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश